सार
Jodhpur : सहकारिता विभाग के खंडीय कार्यालय जोधपुर खंड में खरीफ सीजन के दौरान सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 1546 ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े 7 लाख 75 हजार 829 किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त योजना के तहत 3000 करोड़ का फसली सहकारी ऋण
विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क । 10 अप्रैल । जोधपुर खंड में 1546 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Gss) के माध्यम से इस खरीफ सीजन के दौरान “ब्याज मुक्त योजना” के तहत फसली सहकारी ऋण (Crop Loan) बांटने की कवायद शुरु हो गई हैं, प्रदेश में सीसीबीवार खरीफ सीजन में ऋण वितरण करने के लक्ष्य राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) की ओर से आवंटन होने के पश्चात खंड में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े 7 लाख 75 हजार 829 किसानों को राज्य सरकार की ब्याज मुक्त योजना के तहत 3000 करोड़ का अल्पकालीन फसली ऋण (ST Loan) केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) की ओर से मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नए किसान सदस्य को भी ऋण वितरण करने की कवायद शुरु की जाएगी ।

जोधपुर खंड में सर्वाधिक बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक (BCCB) द्वारा 3 लाख 10 हजार 761 किसानों को 945 करोड़ का फसली ऋण, इसी प्रकार जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) द्वारा 1 लाख 27 हजार 262 किसानों को 673 करोड़ का फसली ऋण, वही पाली केंद्रीय सहकारी बैंक (PCCB) द्वारा 1 लाख 7 हजार 254 किसानों को 500 करोड़ का फसली ऋण इसके अलावा जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) द्वारा 1 लाख 34 हजार 131 किसानों को 379 करोड़ तथा जैसलमेर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) द्वारा 62 हजार 762 किसानों को 330 करोड़ एवं सिरोही केंद्रीय सहकारी बैंक (SCCB) द्वारा 33 हजार 659 किसानों को 146 करोड़ का फसली ऋण बांटने का लक्ष्य राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) द्वारा 3 अप्रैल को ही तय कर दिया गया था । गौरतलब हैं कि किसानों को वितरित होने वाले फसली ऋणों का निर्धारित तिथि पर चुकारा होने पर संबंधित संस्थाओं को ब्याज अनुदान के रुप में केंद्र सरकार से 3 प्रतिशत तथा राज्य सरकार से 4 प्रतिशत राशि वहन की जाती है।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन
सहकारिता विभाग के जोधपुर खंडीय कार्यालय के अधीन छह केंद्रीय सहकारी बैंक संचालित हैं, इनके कार्यक्षेत्र में 1546 ग्राम सेवा सहकारी समितियां कार्यशील हैं, नए ऋण लेने के लिए संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को नए सदस्य बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित किसान को खेत की जमाबंदी, बैंक पासबुक व जनाधार कार्ड प्रस्तुत करने पर आवदेक किसान को ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से नया लोन स्वीकृत किया जाएगा।
साहूकारों के चंगुल से मिलेगी निजात
जोधपुर खंड में रबी सीजन की तुलना में खरीफ सीजन में खेती करने वाले किसानों की संख्या ज्यादा होती है। खरीफ सीजन में असिंचित क्षेत्र में भी बुवाई की जाती है। खरीफ सीजन की बुवाई करने के लिए कई बार किसान को अपनी उपज औने-पौने दामों में साहूकारों को बेचनी पड़ती है। केंद्रीय सहकारी बैंकों की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा खरीफ सीजन में सदस्य किसान को ब्याज मुक्त ऋण देने से वे साहूकारों के चंगुल में फंसने से बच जाएंगे।
हनुमानसिंह राजावत, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन