सार
Jodhpur : बैठक में ‘सहकार से समृद्धि’ एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला, साथ ही वार्षिक कलेण्डर जारी कर अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के पोस्टर का किया विमोचन

विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 26 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) एवं ‘सहकार से समृद्धि’ अभियान के तहत जोधपुर कलेक्ट्रेट स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय के कार्यालय में जिला सहकारी विकास समिति का आयोजन हुआ। जिसमें सहकारिता वर्ष के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में वार्षिक कैलेंडर जारी कर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के पोस्टर का विमोचन किया । जिला सहकारी विकास समिति के संयोजक एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर हेमेन्द्र सिंह आशिया ने समस्त अधिकारियों एवं हितधारकों के समक्ष बैठक का ऐजेण्डा बिन्दुवार प्रस्तुत किया, वही अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए गठित सैल के नोडल अधिकारी बंशीलाल विश्नोई ने सहकारिता वर्ष के संबंध में जारी कलेण्डर व पिछली बैठक के बिन्दुओं पर हुई प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । साथ ही, जोधपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबन्ध निदेशक अनिल विश्नोई ने विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जिले की जेतिवास एवं केरू ग्राम सेवा सहकारी समिति में बनने वाले 500 एम.टी. के गोदाम की डी.पी.आर. बैठक में रखी। इसके अलावा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनीष मंडा ने पैक्स विहिन ग्राम पंचायतों में एम-पैक्स के गठन के संबंध में मापदण्डों बनाने के पर विचार व्यक्त किए है। इस दौरान कृषि विभाग संयुक्त निदेशक सत्यनारायण गढवाल, पशुपालन विभाग अधिकारी अरविन्द पंवार, सहायक पी.आर.ओ. प्रशांत सिंह, खाद्य निगम से मनरीत सिंह, जोधपुर डेयरी से चिरंजीलाल साहू एवं खाद्य व आपूर्ति विभाग से मानवेन्द्र सिंह सीसीबी से इरशाद अली आदि उपस्थित रहें ।