सार
Jalore : सहकारी प्रबंध संस्थान ने ‘‘सहकार से समृद्धि’’ विषय पर आज जालोर सीसीबी में कार्यशाला का आयोजन कर जिले की सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों एवं संचालक मण्डल सदस्यों को सहकारिता मंत्रालय के नवाचारों की जानकारी दी
विस्तार
जालोर 29 जनवरी। ‘‘सहकार से समृद्धि’’ विषय पर बुधवार को जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय में सहकारी शिक्षा प्रबंधन संस्थान जयपुर द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें सहकारी शिक्षा प्रबंधन संस्थान जयपुर के प्रोफेसर डॉ. राम आचार्य ने जिले में सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों एवं संचालक मण्डल सदस्यों को भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सहकारी समितियों को भारत सरकार द्वारा हाल ही में गठित बहुराज्यी सहकारी समितियों, राष्ट्रीय निर्यात निगम लि., राष्ट्रीय बीज निगम लि. व राष्ट्रीय जैविक सहकारी समिति निगम लि. के सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक नारायण सिंह चारण, उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान व अतिरिक्त अधिशसी अधिकारी सुभाषचन्द्र जीनगर ने भी कार्यशाला में सभी संभागियों को संबोधित करते हुए सहकारी समितियों को सहकारी ढांचे के सुदृढ़ीकरण करने के लिए आगे होकर कार्य करने की आवश्यकता बताई हैं ।