जालोर 12 जनवरी। जिले के असंगठित क्षेत्र के कार्मिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन करवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। श्रम कल्याण अधिकारी सुरेश लहुआ ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के पंजीयन के लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है, जिस पर पंजीयन कर असंगठित श्रमिक योजनाअें का लाभ सकते हैं। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई भी असंगठित श्रमिक, जिसकी आयु 16-59 वर्ष है एवं ई.पी.एफ./एन.पी.एस. का सदस्य नहीं तथा आयकर दाता नहीं हैं, वे अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर, आधार कार्ड एवं बैंक खाता की बुक है। पात्रता वरखने वाले असंगठित श्रमिक किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है।