गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त

जालोर 21 दिसंबर। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियाँ, आयोग, निगम, बोर्ड इत्यादि में मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सदस्यों का मनोनयन तथा सलाहकार के रुप में गैर सरकारी सदस्यों की सेवाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले में गठित समतियों इत्यादि में शासन के अनुमोदित उपरांत या अन्यथा नियुक्त या मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों व परामर्शदाता की नियुक्ति व मनोनयन तुरन्त प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
error: Content is protected !!