सहकारी बैंक के प्रबंधक को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

जालोर । डिजिटल डेस्क | 29 फरवरी | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रधान कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में बैंक प्रबंधक सेवा से सेवानिवृत्त हुए प्रबंधक (Manager) हरीशचन्द्र मेघवंशी को केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन (Central Cooperative Bank Management) ने विदाई दी। इस अवसर पर बैंक प्रबंधन के साथ-साथ रामसीन, रानीवाड़ा जसवतंपुरा शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Cooperative Societies) के व्यवस्थापकों की ओर से माल्यार्पण कर प्रबंधक हरीशचन्द्र मेघवंशी का स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!