
जालोर । डिजिटल डेस्क | 4 फरवरी | जिले की आहोर क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) में संचालक बोर्ड के पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (Rajasthan State Cooperative Election Authority) ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर शुरु कर दी है। इसके लिए उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर कार्यालय के कार्यकारी निरीक्षक श्रवण कुमार प्रजापत को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। जिले में राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के आदेश के बाद आहोर केवीएसएस के निर्वाचन हेतु शेष पदाधिकारियों की मतगणना संपन्न होंगी। वही, इस प्रक्रिया के लिए जारी आदेश के मुताबिक, निर्वाचन नोटिस का प्रकाशन 31 जनवरी को करने का हवाला जारी आदेश में दिया गया है। वही, मतगणना 6 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक चलेगी तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी ।