जालोर , । दी जालोर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जालोर की 60वीं वार्षिक आमसभा 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक हिमाशु गुप्ता की अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित आई.टी. सेवा केन्द्रों पर विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैंक के प्रबन्धन ने बताया कि सभी सदस्यों को वार्षिक प्रतिवेदन प्रेषित कर दिए गए है। वार्षिक आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों एवं बजट का अनुमोदन सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त अंशधारी सदस्य, राज्य सरकार के प्रतिनिधी अधिकारी गण द्वारा भाग लिया जाएगा।