लोकसभा आम चुनाव में खड़े 12 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन

जालोर 8 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में खडे़ 12 अभ्यर्थियां को रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में चुनावी मैदान में खड़े 12 उम्मीदवारों का चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को कमल, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को हाथ, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को होंकी और बॉल, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को ड्रिल मशीन, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को हान्डी, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को केतली तथा निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को टेलीफोन, दलाराम को बल्लेबाज, दिनेश सिंह को बल्ला, देवाराम को कैमरा, रमेश कुमार भण्डारी को गैस का चूल्हा व शकुर को ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
error: Content is protected !!