अतिरिक्त अधिषासी अधिकारी ने सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

जालोर । डिजिटल डेस्क । 20 मार्च । जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की रानीवाड़ा शाखा कार्यक्षेत्र की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की बैठक का आयोजन शाखा परिसर में बुधवार को किया गया । जिसमें सीसीबी के अतिरिक्त अधिषासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने भाग लेकर व्यवस्थापकों को राज्य सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2024 के तहत अवधिपार ऋणों की वसूली करने, केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराईजेशन योजना को क्रियवान्यवन करने सहित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अन्य व्यवसाय को उत्तरोत्तर बढ़ावा देने और खाद, बीज, जन औषधि केंद्र खोलने की बात कहते हुए भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता लेने एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान रानीवाड़ा शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह शेखावत, ऋण पर्यवेक्षक गणपतसिंह बालोत एवं प्रवीण सिंह सहित सभी व्यवस्थापक मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!