बार-बार अवरोधों की भेंट चढ़ रहीं राजस्थान सहकारी बैंकों की भर्ती प्रक्रिया

सार

Rajasthan News : गत अक्टूबर माह में ही शुरु कर, उसी माह में राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव लोचन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए आवेदन की प्रक्रिया को कर दिया था स्थगित, जिसके उपरांत आज दिन तक पुनः शुरु नहीं हो पाई आवेदन की प्रक्रिया

File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | डेस्क | वित्त विभाग और सहकारी भर्ती बोर्ड के बीच राजस्थान सहकारी बैंकों (Apex Bank, DCCB) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद गत साल के अक्टूबर माह में सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, इस दौरान विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी, जिसके पश्चात राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव लोचन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था, जिसके उपरांत आज दिन तक पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। वही, सुत्रो की ओर से बताया जा रहा हैं कि जब तक सहकारी भर्ती बोर्ड में नियुक्त अध्यक्ष व सदस्य सचिव का तबादला नहीं होगा, तब तक भर्ती सिरे नहीं चढ़ पाएगी ।

भर्ती बोर्ड से सदस्य सचिव और अध्यक्ष के तबादले की मांग

राज्य के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर पिछले डेढ़ साल से राजस्थान सहकारी बैंकों (Apex Bank, DCCB) में विभिन्न पदों पर अटकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरु करवाने की मांग की हैं, साथ ही, सुत्रो ने राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड सदस्य सचिव एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम के साथ-साथ राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव लोचन को सहकारिता बैकिंग सेक्टर जयपुर से दूर किसी सहकारिता विभाग के खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय में स्थानांतरित करने की मांग उठाई है।

सहकारी बैंकों में पड़े 2000 से ज्यादा रिक्त पद

वर्तमान में प्रदेश की 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 2000 से ज्यादा पद रिक्त पड़े है। वही, 635 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी, जो कुल रिक्त पदों का एक तिहाई है। वर्तमान परिवेश में केन्द्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त पदों के चलते कई शाखा बंद करने जैसी स्थिती बन गई है। तो कई शाखाओं में संविदा कार्मिकों को बैंकिग सहायक तक बना कर जैसे-तैसे सीसीबी बैकिंग सेक्टर को चलाया जा रहा है।

635 पदों के लिए जारी हुई थी अधिसूचना

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा गत अक्टूबर माह में जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 635 पदों में सीनियर मैनेजर के लिए एक पद, मैनेजर के लिए 89 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए पांच पद और बैंकिंग असिस्टेंट लिए 540 पद रखे गए हैं। राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2023 में नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 581 पद, टीएसपी क्षेत्र के लिए 42 पद और बारां सहरिया क्षेत्र के लिए 12 पद रखे गए हैं ।

error: Content is protected !!