सहकारी भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन स्थगित

File Photo

जयपुर | डिजिटल डेस्क | 19 अक्टूबर | राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से 635 पदों पर की जा रही सीधी भर्ती पर ब्रेक लग गया है. राज्य के सहकारी बैंक और केंद्रीय सहकारी बैंकों के रिक्त पदों पर की जा रही सीधी भर्ती को लेकर आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन को स्थगित किया गया है.
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव लोचन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से बोर्ड राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) और विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंकों के 635 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती 2023 के लिए 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. वही, जारी आदेश के मुताबिक, इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन भरने की अवधि के संबंध में जल्द नई तारीख निर्धारित की जाएगी.

error: Content is protected !!