राज्यपाल ने श्री भजन लाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए आमन्त्रित किया

जयपुर, 12 दिसम्बर।  राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मंगलवार सायं यहां राजभवन में केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने मुलाकात की।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी पी जोशी ने राज्यपाल श्री मिश्र को राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में श्री भजन लाल शर्मा  के नाम का पत्र प्रस्तुत किया। उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पत्र भी सौंपा।
राज्यपाल श्री मिश्र को केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पर्यवेक्षक श्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान अपने एक सौ पंद्रह विधायकों की सूची भी प्रस्तुत की।
error: Content is protected !!