जयपुर, 8 मार्च। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि पर्यवेक्षक का पद सृजित किया जाना विचाराधीन नहीं है श्री कटारिया प्रश्नकाल में विधायक श्री बलवान पूनियां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राज्य में 11341 ग्राम पंचायतों पर कृषि विभाग के अधीन 6907 कृषि पर्यवेक्षक के पद सृजित हैं, जिसके अनुसार वर्तमान में एक कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय के अधीन लगभग एक से छः ग्राम पंचायतें आती हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कृषि पर्यवेक्षक का पद सृजित किया जाना विचाराधीन नहीं है। भविष्य में विभागीय आवश्यकता के परिपेक्ष में पदों का विस्तृत पुर्नगठन करने की स्थिति में इस पर विचार किया जा सकेगा।