सार
एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज के चुनाव में निरीक्षक सुमित्रा चौधरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने उन्हें बधाई दी
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 3 दिसम्बर | प्रदेश में एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज के चुनाव कल संपन्न हुए, इस दौरान निरीक्षक सुमित्रा चौधरी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पालाईज यूनियन, ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने पैक्स से अपेक्स तक प्रदेश के समस्त सहकारी कर्मियों एवं बैंक कर्मियों की ओर से बधाई दी है।
साथ ही आमेरा ने विश्वास व्यक्त किया कि सुमित्रा के रूप में युवा जुझारू महिला शक्ति नेतृत्व से प्रदेश के सहकारी निरीक्षकों की सभी मांगो एवं सेवा शर्तों सम्बन्धी परेशानियों का समाधान होगा, वही आमेरा ने कहा कि सहकारी निरीक्षक संगठित होकर प्रदेश के सहकारी आंदोलन की मज़बूती, विकास तथा विश्वसनीयता के लिए रचनात्मक योगदान कर सहकारिता से समृद्धि को साकार करेंगे । इसके अलावा सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने नवनियुक्त अध्यक्ष से बातचीत में ‘‘सहकारिता में सहकार’’ की भावना को विकसित करने तथा सहकारी कार्मिको की एकजुटता के लिए सहकारी क्षेत्र एवं संस्थाओं में कार्यरत सभी कार्मिक संगठनों को एक मंच पर लाकर सहकारी कार्मिक महासंघ बनाने की आवश्यकता बताई हैं । इसके अलावा आमेरा ने चौधरी को उनके संगठन की तरफ़ से पूर्ण सहयोग एवं समर्थन का विश्वास दिलाया । गौरतलब हैं कि सुमित्रा चौधरी उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीगंगानगर कार्यालय में सहकारी निरीक्षक (कार्यकारी) पद पर पदस्थापित है।