7 नवीन महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी

सार

सहकारिता विभाग के पंजीयक कार्यालय ने चार जिलों में 7 नवीन महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन करने की प्रशासनिक स्वीकृति की जारी

File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 20 जून | प्रदेश के चार जिलों में 7 नवीन महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति गठन के लिए, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं, जिसमें भरतपुर जिले गुर्धा नदी, श्रीगंगानगर की 12 एल.एन.पी, जालोर की रानीवाड़ा खुर्द, झाब, खैरथल-तिजारा की चैपानकी, मकडावा, जालावास में नवीन महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन किया जाएगा, इसके लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा प्रथम 5 वर्ष हेतु भवन उपलब्ध कराया जायेगा तथा गोदाम निर्माण के लिए 1500 वर्गमीटर का भूखंड निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही, महिला सहकारी समितियों के सृजन एवं संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति को हिस्सा राशि के रूप में 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं,

पंजीकरण के बाद मिलेगी हिस्सा राशि

सहकारिता विभाग के पंजीयक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, समिति का पंजीकरण 15 दिन में करवाना होगा, उसके पश्चात ही हिस्सा राशि समिति को हस्तांतरित की जायेगी। राशि हस्तांतरण के 7 दिन में उपयोगिता प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार कार्यालय को भिजवाना होगा। हिस्सा राशि का उपयोग केवल हिस्सा राशि के रूप में ही किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!