
बाड़मेर, 05 सितम्बर। राजस्थान सरकार के विकसित राजस्थान-2030 लक्ष्य के लिए विजन डोक्युमेंट तैयार करने के लिए सहकारिता विभाग की जिला स्तरीय बैठक बुधवार, 6 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक केन्द्रीय सहकारी बैंक बाडमेर, प्रधान कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लिमिटेड, बाड़मेर के प्रबंध निदेशक एवं उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान के सहकारिता आन्दोलन को वर्ष 2030 तक नई आंकाक्षाओं एवं अपेक्षाओं के लिए विजन डोक्युमेंट तैयार करने पर सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों हितधारकों एवं अधिकारियों के मध्य गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में जिले के सहकारी संस्थाओं केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक बालोतरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पूर्व व वर्तमान चुनिंदा अध्यक्ष, पूर्व व्यवस्थापक, बैंकों के वर्तमान व पूर्व अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।