बाड़मेर जिले की सहकारी संस्थाओं में हुआ वृक्षारोपण

सार 

Barmer : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (5 जुलाई) एवं सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस (6 जुलाई) के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियों, इनकी श्रंखला में मंगलवार से वृहद् पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ हुआ जो 6 जुलाई तक चलेगा

सीसीबी प्रधान कार्यालय में वृक्षारोपण करते सीसीबी बैंक प्रबंधन (Mkm News Barmer)

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 1 जुलाई | अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (5 जुलाई) एवं सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस (6 जुलाई) के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (BCCB) तथा बैंक से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) में वृक्षारोपण किया गया । इस संबंध में सीसीबी प्रबंध निदेशक (M.D.) वासुदेव पालीवाल ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार, 1 से 6 जुलाई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वृहद वृक्षारोपण करना, बोर्ड बैठकों व निर्णय की जानकारी देना, ऋण योजनाओं की जानकारी देना, ऋण वितरण करना, सदस्यता में वृद्धि करना तथा स्वच्छता अभियान चलाना जाएगा । साथ ही, इन कार्यक्रमों के फोटो हरियालों ऐप पर अपलोड किए जाएंगे । वही आज सीसीबी की बालोतरा द्वितीय शाखा में प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल, उप रजिस्ट्रार जगदीश सुथार, निरीक्षक इंदुबाला, प्रबंधक निकलंक जैन सहित बड़ी संख्या में समिति व्यवस्थापक द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस प्रकार बैंक प्रधान कार्यालय बाड़मेर, बायतु क्रय विक्रय सहकारी समिति, माधासर, कल्याणपुर, कोरना, देवनंदी, सिवाना आदि ग्राम सेवा सहकारी समितियां में भी वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सीसीबी अधिशासी अधिकारी हरिराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमराराम पटेल, निरीक्षक गोपाल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह, दिनेश बंसल, शाखा प्रबंधक निकलंक जैन, मोतीलाल, अभिमन्यु सिंह, तुषार व्यास, तगाराम, डामरराम, नरपत सहित समिति व्यवस्थापक तथा सहकारिता से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!