बाङमेर 26 जून । बाङमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक इन दिनों कर्जा माफी योजना में फर्जीवाड़ा करनें वालों को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक का चार्ज सौपा रहा हैं। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यह है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की सेड़वा शाखा के कार्यक्षेत्र की 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का संघन निरीक्षण, पर्यवेक्षण और ऋण वसूली कार्य को गति देने के मध्यनजर कारटिया-खबडाला व्यवस्थापक सबलसिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। खबडाला समिति में कार्यरत व्यवस्थापक सबलसिंह ने नियम विरुद्ध तरीके से ऋण बांटे थे। किसानों की ओर से शिकायत हुई तो मामला खुला। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी भी पाए गए, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से इस व्यवस्थापक को इनाम से नवाजा जा रहा है।
गङरारोङ ब्लॉक के खबडाला ग्राम सेवा सहकारी समिति मे कार्यरत के दौरान सबलसिंह ने कई लोगो का फर्जी ऋण माफ करवानें कर्जा माफी में सरकारी कर्मचारियों मय परिवार के दर्जनों सदस्यों के नाम कर्जा माफ बताकर लाखों रुपए हड़पनें सहित वर्ष 2011-12, 13 में नॉन फार्म सेक्टर में बकरी पालन, कशीदाकारी दूकानों इत्यादि के ऋण वितरण को खरीफ ऋण वितरण बताकर माफ करवानें के मामलों की शिकायतें किसानों द्वारा करनें के बाद भी दिलचस्प ही है कि इस कार्मिक को जिले की अन्य समितियों में कार्मिकों की कमी का हवाला देते हुए बैंक प्रबंधन की ओर से ताबड़तोड़ कार्यभार सौंपा जा रहा है। क्रमश…….