बकाया अत्यधिक अवधिपार ऋणों के कारणों की पड़ताल के लिए जांच दलों का किया गठन

सार

Barmer : जिले की 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बकाया अत्यधिक अवधिपार ऋणों के कारणों की पड़ताल के लिए 6 जांच दलों का गठन कर उनको ग्राम सेवा सहकारी समितियां आंवटित कर 15 दिवस में जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के जारी किए निर्देश

File Photo

विस्तार

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 9 दिसम्बर | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पिछले समय से चल रहे बकाया अत्यधिक अवधिपार ऋणों के कारणों की पड़ताल के लिए सीसीबी प्रबंध निदेशक ने 6 जांच दल का गठन कर सीसीबी कार्यक्षेत्र की 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का विजिट करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियां के अवधिपार ऋणी सदस्यों की स्वीकृत साख सीमा की पत्रावली, समिति एवं बैंक स्तर पर बकाया अवधिपार के साथ-साथ ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार बकाया की जांच करने के पश्चात लम्बे समय से अवधिपार ऋणों की वसूली नहीं होने के कारणों का पता लगाकर 15 दिवस में जांच दल को आंवटित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!