
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 29 दिसम्बर | पुरावा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Purva Village Service Cooperative Society) में 1 करोड़ 69 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। यह खुलासा न्यायालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, बाड़मेर (Court Deputy Registrar Cooperative Societies, Barmer) द्वारा किया गया है। न्यायालय उप रजिस्टार सहकारी समितियां बाड़मेर कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पुरावा ग्राम सेवा सहकारी समिति की संपन्न वित्तिय वर्ष 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां बाड़मेर (Special Auditor Cooperative Societies Barmer) की ओर से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बाड़मेर कार्यालय को राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 57(1) के अन्तर्गत तत्कालीन व्यवस्थापक गोरधनराम के विरुद्ध मामला दर्ज करने हेतु 2 मई 2022 को एक पत्र भेजा गया था । जिसके क्रम में, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बाड़मेर ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 57 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की आचरण की जांच प्रारंभ की गई है।
भूणिया सहकारी समिति में 1 करोड़ 95 लाख का गबन
केन्द्रीय सहकारी बैंक की धौरीमन्ना शाखा (Dhorimanna branch of Central Cooperative Bank) अंतर्गत पुरावा सहकारी समिति की तरह भूणिया ग्राम सेवा सहकारी समिति (Bhuniya Gram Seva Cooperative Society) की ऑडिट रिपोर्ट 2017-18 के आधार पर राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 57 के अंतर्गत मामला दर्ज के पश्चात 26 जुलाई 2021 को आचरण की जांच पूर्ण कर प्रकरण अधिनियम की धारा 57 2 में दर्ज कर करीबन 2 करोड़ के आस-पास तत्कालीन समिति व्यवस्थापक स्व. श्री हीराराम के विरुद्ध बनाम 4 जनों को नोटिस जारी किया गया हैं ।