प्रशान्त कल्ला को लगाया जैसलमेर सीसीबी में एमडी

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 19 फरवरी | सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के संयुक्त शासन सचिव मोहम्मद अबूब्रक ने राजस्थान सहकारिता सेवा (RCS) के संयुक्त रजिस्ट्रार (Joint Registrar) स्तर के अधिकारी प्रशान्त कल्ला का तबादला जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक के रिक्त पद पर कर दिया है। वही, प्रशान्त कल्ला क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सहकारी समितियां खंड जोधपुर के पद पर पदस्थ थे ।

error: Content is protected !!