स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Organized training program for the office bearers of self-help groups

बून्दी, 21 फरवरी। राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम ) द्वारा दी बून्दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. प्रधान कार्यालय बून्दी में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूजा चतुर्वेदी, सहायक रजिस्ट्रार राइसेम द्वारा स्वयं सहायता समूहों का प्रबंधन, क्षमता विकास एवं व्यवसाय विविधिकरण हेतु आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह ट्रेनर श्रीमती राधा योगी द्वारा  समूहों की सदस्य महिलाओं को आंवला कैंडी, अचार व पापड़  बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा तैयार उत्पाद की ब्रांडिंग व विपणन से संबंधित जानकारी दी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड  श्री राजकुमार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्य स्तंभ बताते हुए समूह के माध्यम से आजीविका चलाने, समूह में महिलाओं की भागीदारी का महत्व बताया।। कार्यक्रम में राजीविका के परियोजना प्रबंधक श्री हेमराज ने समूहों द्वारा आवश्यक रिकॉर्ड के संधारण, बचत का समुचित उपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने पर बल दिया। आयोजना-विकास  प्रबंधक शिवराज मालव द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की आय बढ़ाने और इनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार गोयल ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी ऋतु सपरा, मोहनलाल जाट, अनिल जैन, सिमरन कौर आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!