ग्राम स्तर पर सहकारिता को मजबूत किया जाए -सहकारिता मंत्री

Co-operation should be strengthened at village level – Co-operation Minister

उदयपुर 25 जनवरी। सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक ने गुरुवार को उदयपुर प्रवास के दौरान उदयपुर में उदयपुर खण्ड के सहकारी विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद सामर व गोविन्द दीक्षित भी उपस्थित थे।
बैठक मे मंत्री दक ने मुख्य रूप से केन्द्रीय सहकारी बैक, उपभोक्ता भण्डार, भूमि विकास बैंक, क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवसाय की समीक्षा कर सदस्यों और किसानों के हित मे व्यवसाय वृद्वि के सुझाव आमंत्रित किये तथा खण्ड मे सहकारिता के माध्यम से जनता को सामाजिक एवं आर्थिक विकास की विभिन्न योजनाओं को लागू करने पर जोर दिया।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार आशुतोष भट्ट ने खण्ड के सहकारी विभाग की विभिन्न कार्यकलापों की जानकारी दी। साथ ही सहकारी संस्थाओं के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। भंडारों को आरजीएसएस योजना में भण्डार की लाभदायिकता में आ रही कमी, सहकारी संस्थाओं में कर्मचारियों भर्ती मे स्थानीयों को प्राथमिकता देने जैसे विषयो पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उदयपुर खण्ड के केंद्रीय सहकारी बैक, उपभोक्ता भण्डार, भूमि विकास बैंक के अधिकारी एवं क्रय विक्रय समितियों के व्यवस्थापक एवं उदयपुर संभाग के 6 जिलों के समस्त सहकारिता के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!