बांसवाड़ा, 8 अगस्त। दी बांसवाड़ा सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. शाखा परतापुर के अन्तर्गत वजवाना लैम्पस द्वारा राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत लाभार्थी के नॉमिनी श्रीमती गीता पंचाल को राशि रू. 10.00 लाख का चैक वितरित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक कल्पेश कुमार जैन, ग्राम पंचायत सरपंच परतुलाल चरपोटा, लैम्पस अध्यक्ष धुलजी पाटीदार, जगजी पाटीदार, खेमजी पाटीदार एवं पदमजी पाटीदार, ऋण पर्यवेक्षक मदनलाल जी डामोर उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रबंधक एवं व्यवस्थापक महीपाल सिंह झाला ने सरकार द्वारा विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी ।