162 लेम्पस की निर्वाचन प्रक्रिया

File Photo

बांसवाड़ा, 27 जनवरी। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसरण में इकाई रिटर्निंग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां बांसवाड़ा द्वारा निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जनवरी को आयोजित किया गया।
इकाई रिटर्निंग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां परेश पण्ड्या ने बताया कि जिले की समस्त 162 लेम्पस के निर्वाचन के लिए 33 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर निर्वाचन प्रक्रिया 27 जनवरी-23 शुक्रवार से 26 फरवरी-23 तक करवाई जा रही है। 6 निर्वाचन अधिकारी लीव रिजर्व के रूप में उप रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात रखे गये हैं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 27 से 31 जनवरी-23 तक निर्वाचन का नोटिस और प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 6 से 10 फरवरी तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाम निर्देशन प्राप्त किये जाएंगे तथा 12.30 तक नाम निर्देशन पत्रों की सूचियों का वार्डवार प्रकाशन किया जाएगा। दोपहर 1.00 बजे से सायं 4 बजे तक नाम निर्देशन की जांच की जाकर 4.30 पीएम तक नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर वार्डवार उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यदि मतदान आवश्यक हुआ तो संचालक मंडल के 12 सदस्यों (11 अऋणी व 1 ऋणी) के लिए मतदान 13 फरवरी, 16 फरवरी, 19 फरवरी, 22 फरवरी व 25 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक करवाया जाकर उसी दिन मतदान समाप्त होने के पश्चात परिणाम जारी कर दिये जाएंगे।
परेश पण्ड्या ने बताया कि 14, 17, 20, 23 व 26 फरवरी को निर्वाचित प्रबंधकारिणी सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) के लिए प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक चुनाव करवाकर परिणाम जारी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशानुसार वार्डवार निर्वाचन सम्पन्न होगा। कुल 12 वार्ड निर्धारित हैं, जिसमें एक-एक वार्ड एस.सी. एस.टी. के लिए व 2 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। लेम्पस का चुनाव लड़ने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण है।
error: Content is protected !!