पशु चिकित्सा अधिकारी डाँ. रोशनलाल शर्मा का तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन

जालोर 20 अगस्त 2021 (बगसिंह राजपुरोहित) जिले के निकटवर्ती बागरा स्थित श्री वोवेश्वर महादेव राजकीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाँ. रोशनलाल शर्मा के उनके गृह जिले भीलवाडा के करेडा मे तबादला होने पर गुरुवार को चिकित्सालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ इसमे जालोर जिले के पशु चिकित्सा विभाग कर्मियो व स्थानीय ग्रामीणो ने उन्हें साफे, श्रीफल, माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी ।
विदाई समारोह में वक्ताओ ने वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाँ.रोशनलाल शर्मा के बागरा में 17 साल के कार्यकाल कि सराहना करते हुए कहां कि ऐसे चिकित्सक बहुत ही कम होते है जो पूर्ण निष्ठा व सेवा भाव से कार्य करते है, यही वजह है कि डाँ रोशनलाल ने अपने अल्प समय में पशु पालकों के साथ आमजन के दिलो में अमिट छाप छोडी है । सरकारी योजनाओ के माध्यम से पशुपालको को लाभाविंत कर कई महत्वपूर्ण कार्य किए । विदाई समारोह के दौरान जवानमल सुथार, बगसिंह राजपुरोहित, रामसिंह सिंधल, जोरसिंह राजपुरोहित, रतनलाल सुथार, कुयाराम बोराणा, पुखराज भाटी, छगनलाल गर्ग, जोरेखाँ कोटवाल, पीरसिंह काबावत, छगनभारती गोस्वामी, इन्द्रमल मेघवाल के अलावा पशु चिकित्साकर्मी मौजुद थे ।

error: Content is protected !!