13, 14 व 16 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण के लिए गांवों में होंगे विशेष सत्र

जालोर 13 अक्टूबर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13, 14 व 16 अक्टूबर को जालोर खण्ड के विभिन्न गांवों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे जिसमें 18 वर्ष से लेकर ऊपरी प्रथम डोज लगा चुके व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जायेगी।
जालोर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भजनाराम ने बताया कि जालोर खण्ड के विभिन्न गांवों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 13, 14 व 16 अक्टूबर को विभिन्न गांवों में टीकाकरण सत्र नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे। टीकाकरण सत्र के दौरान जिसमें 18 वर्ष से लेकर ऊपरी प्रथम डोज लगा चुके व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि 13, 14 व 16 अक्टूबर को जालोर खण्ड की पीएचसी आकोली, केबीजी स्कूल सियाणा रोड के पास, आयुर्वेदिक हॉस्पीटल के पास आकोली , आ.केन्द्र डूडसी, ग्राम डूडसी, ग्राम आडवाडा, ग्राम देवाडा, पीएचसी बागरा, इन्द्रा कॉलोनी आ.केन्द्र, रबारियों का गोलियां आ.केन्द्र व रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, उगमणावास आ.केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र दीगांव, नागणी आ.केन्द्र, नबी आ.केन्द्र, नारणावास आ.केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र धवला, पीएचसी बादनवाडी, बोकडा, महेशपुरा, सामतीपुरा, स्वरूपुरा, सरदारगढ, पीएचसी गोदन, आंगनवाडी केन्द्र-3, मोबाईल टीम-3, मोबाईल टीम उण गांव, मोबाईल टीम पांडगरा, मोबाईल टीम भा.पुरो., मोबाईल टीम कानीवाडा, मोबाईल टीम बागोतरा, मोबाईल टीम सामुजा, प्रा.स्वा.केन्द्र आडवाडा, रा.मा.वि.  गोलिया ओडवाडा, आम चोहटा चौधरियों का वास, उप स्वा. केन्द्र पाणवा, ग्राम पंचायत देबावास, राप्रावि गोलिया देबावास देवकी पंचायत, हनुवंत गढ, रेबारियों का वास मीठडी, पीएचसी रेवत, आंगनवाडी केन्द्र-। आंगनवाडी केन्द्र-2, मोक, उप स्वास्थ्य केन्द्र भागली सिंधलान, उप स्वा. केन्द्र मादलपुरा, उप स्वा. केन्द्र धानपुर, सांकरणा स्कूल, आंगनवाडी सांकरणा, पीएचसी सांकरणा, लाल भाकरी, धरडा पावटी, प्राथ. स्वा. केन्द्र सरत, उप स्वा.केन्द्र चूरा, रामावि नरपडा, उप स्वा.के. नून, उप स्वा. के. बाकरारोड, राउमावि डकातरा, इन्दिरा कॉलोनी डकातरा, रामावि रानीवाडा काबा, ग्राम पंचायत मडगांव, पीएचसी सांथू, आ.केन्द्र धणानियों की गली, आ.केन्द्र मेघवालों का वास, उप स्वा.केन्द्र बिबलसर, सुमेरगढ खेडा, उप स्वा.केन्द्र देलदरी, पीएचसी सिवणा, सीएचसी सियाणा, भटों का चौक सियाणा, बारलावास, भेटाला, चांदणा, काणदर, मायलावास व मेडाउपरला में कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा।
error: Content is protected !!