राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

जालोर 19 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ सम्पन्न बैठक में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट, लेण्ड रेकर्ड कम्प्यूटराइजेशन कार्य की प्रगति, गैर खातेदारी से खातेदारी देने संबंधी प्रगति और विचाराधीन भूमि आवंटनों एवं संपरिवर्तन में बकाया जांच रिपोर्टों की समीक्षा की। उन्होंने  एनएचएआई से संबंधित म्यूटेशन एवं मुआवजे के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दुर्घटनाओं पर मिलने वाली राशि में मानवीय पहलू एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए संबंधित परिवार को त्वरित सहायता देने की बात कही। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से बिना कन्वर्जन के हुए अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए भूूम रूपांतरण के विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की। जिलाधीश ने तहसील स्तर पर प्रमाण पत्रों की पेण्डेंसी त्वरित निस्तारित कर आवेदकों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्हांने श्मशान, कब्रिस्तान और रेफरेंस संबंधित मामलों के अमलदरामद रिपोर्ट पेशन करने के निर्देश दिये और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की पेण्डेंसी का निराकरण करने और हर शाम रिव्यू लेने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार एवं  राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!