राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

नव प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि अवलोकन के साथ आमजन से मिलेंगे 

बाड़मेर, 12 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 13 मार्च से जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बाटाडू में कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि चयन हेतु स्थानों का अवलोकन करगे तथा आमजन से मिलकर जनसुनवाई भी करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 13 मार्च को प्रातः 9 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे अकदड़ा पहंुचेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1 बजे बाटाडू पहंुचेंगे, जहां वे आमजन से मिलेंगे तथा नवीन प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि चयन हेतु अधिकारियों के साथ स्थानों का अवलोकन करेंगे। वे बाटाडू से दोहपर 3.30 बजे प्रस्थान कर 4 बजे मीठिया तला(लीलाला) पहुंचेंगे तथा यहां आमजन से मिलेंगे। वे रात्रि विश्राम बायतु में करेंगे। राजस्व मंत्री रविवार 14 मार्च को बायतु विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तत्पश्चात् वे रात्रि 8 बजे बायतु से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -0-

error: Content is protected !!