किसान आयोग का अध्यक्ष बनने पर सी.आर. चौधरी को सहकार नेता आमेरा ने दी बधाई

हाइलाइट्स

प्रदेश का किसान आर्थिक समृद्ध व ख़ुशहाल बनेगा – आमेरा
File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | हाल ही में राजस्थान सरकार के कृषि विभाग ने राजस्थान किसान आयोग का अध्यक्ष सी.आर चौधरी को नियुक्त किया है। जिस पर, ऑल राजस्थान को-आपरेटिव बैंक इम्प्लायिज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव, ऑल इण्डिया कोपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा हैं कि सी.आर चौधरी के नेतृत्व में किसान की आय दोगुनी करने एवं किसान की आर्थिक समृद्धि व ख़ुशहाली के लिए सहकारिता को किसानीं के लिए उपयोगी बनाया जाएगा, साथ ही, सहकार नेता ने विश्वास जताया हैं कि किसानपृष्ठ भूमी से जुड़े किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर चौधरी के मारवाड़ ग्रामीण संवेदना एवं प्रशासकीय अनुभव से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के किसानों के लिए ‘‘सहकार से समृद्धि’’ में विभिन्न नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा ।

विभिन्न योजनाओं में हो सकता हैं सुधार – आमेरा

सहकार नेता सूरभानसिंह आमेरा ने सी.आर चौधरी के किसान आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में बीमा योजनाओं में सुधार कर उपयोगी बनाने के साथ, बीमा प्रीमियम को तर्क संगत, किसानों के बीमा कम्पनियों में वर्षों से लंबित बीमा क्लेम भुगतान जारी करवाने, नाबार्ड से किसानों के लिए सहकारी बैंकों को जारी फसली ऋण पुनर्वितरण की सीमा बढ़वाने, नये किसानों को अधिकाधिक सदस्य बनवाकर राज्य में औसत सहकारी ऋण सीमा एक लाख तक लाने, प्रदेश में किसानों के लिए बीमा अनिवार्य की जगह ऐच्छिक करवाने, किसानों को प्राकृतिक आपदा यथा अनावृष्टि, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से होने वाले फसल के नुक़सान भरपाई का केरल राज्य की तर्ज पर परफेक्ट मैकेनिज्म व्यवस्था करने, सहकारी बैंक के जरिए ऋण लेने वाले किसानों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए उच्च पेशेवर शिक्षा उपलब्ध करवाने के संबंध में शिक्षा ऋण योजना लागू करने तथा किसानों की उपज खरीद के लिए सहकारी समितियों व राजफेड के माध्यम से प्रामाणिक व्यवस्था लागू करने का विश्वास जताया है।

error: Content is protected !!