
जालोर I डिजिटल डेस्क I 6 सितम्बर । जिले की अरणाय ग्राम सेवा सहकारी समिति (Arnay Village Service Cooperative Society) के संचालक मण्डल सदस्यों के प्रथम चरण के उम्मीदवारों के नामांकन मंगलवार से भरे जाएंगे। जिले में सहकारी समितियों के चुनाव पांच चरणों में होंगे। केन्द्रीय सहकारी बैंक अरणाय शाखा के कार्यक्षेत्र की 15 सहकारी समितियों के चुनाव होंगे।
इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार कार्यालय (Unit Returning Officer and Deputy Registrar Office) द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार अरणाय शाखा की खारा, करावड़ी, अरणाय सहकारी समिति में 6 सितंबर को 12 वार्ड के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। इनमें 2 वार्ड महिला आरक्षित है। वह 1-1 वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
6 सितंबर को नामांकन के बाद 14 सितंबर को मतदान होगा । 15 सितंबर को मतगणना 16 सितंबर को अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। अरणाय समिति व्यवस्थापक मांगीलाल विश्नोई (Arnay society manager Mangilal Vishnoi) ने बताया कि अरणाय सहकारी समिति में 618 ऋणी और 492 अऋणी सदस्य मतदान में भाग लेंगे। वही, डांगरा, गुन्दाऊ, भादरुणा सहकारी समिति में 7 सितंबर को नामांकन और 17 सितंबर को मतदान होगा। चौरा, पमाणा, जोधावास सहकारी समिति में 8 सितंबर को नामांकन और 20 सितंबर को मतदान होगा। हरियाली, बिजरोल, निम्बाऊ सहकारी समिति में 9 सितंबर को नामांकन, 23 सितंबर को मतदान होने के पश्चात अंतिम चरण में राजीवनगर, देवड़ा, मालवाड़ा सहकारी समिति में 12 सितंबर को नामांकन, 27 सितंबर को मतदान होगा।