जालोर जिले की 15 ग्राम पंचायतों में नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां मंजूर

New village service cooperative societies approved in 15 gram panchayats of Jalore district

जालोर । डिजिटल डेस्क I 27 जनवरी I सहकारिता विभाग के पंजीयक (Registrar of Cooperative Department) ने जालोर जिले में 15 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी है। जारी आदेश के मुताबिक, जिले की सायला पंचायत समिति अंतर्गत तेजा की बेरी, सांफाड़ा, ओटवाला, डाबली, जालमपुर, डांगरा, वालेरा, विशाला, तूरा, वही जसवतंपुरा पंचायत समिति में तातोल, बुगांव तथा बागोड़ा पंचायत समिति में वाड़ा नया में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया जाएगा । इसी प्रकार, आहोर पंचायत समिति में सेदरिया बालोतान, डोडीयाली एवं चितलवाना पंचायत समिति में डावल में भी नई जीएसएस का गठन किया जाएगा ।
सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने बताया कि नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के बन जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के ढांचे का विस्तार होगा। आम लोगों को सहकारी समिति द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा मिलेगा। साथ ही सहकारी समिति से जुड़े सदस्य किसानों को समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!