दांतवाडा दुर्घटना के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचेगे राज्य मंत्री विश्नोई मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि परिजनों को सुपुर्द करेंगे

जालोर 25 मार्च। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को रानीवाडा उपखण्ड के दांतवाडा गांव पहुंचकर गांव में हुई हृदय विदारक घटना के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दांतवाडा में 24 मार्च को दुर्घटना में मृत राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के परिजनों से मिलकर दुःख की घडी में सांत्वना देंगे। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी राशि भी प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!