1 जून से उपभोक्ताओं को वितरित होगा जून माह का 10 किलो गेहूँ

जालोर 31 मई। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना के नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत माह जून, 2021 के गेहूं का एक साथ 5 किलो नियमित एवं 5 किलो अतिरिक्त गेहूँ का वितरण 1 जून से किया जायेगा जिससे प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूँ वितरण होगा।
प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 जून, 2021 से 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त गेहूँ का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। नियमित एनएफएसए गेहूँ 2 रूपये किलो (एपीएल श्रेणी) एवं 1 रूपये किलो (बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय श्रेणी) के हिसाब से वितरण किया जायेगा। राशन लेने के प्रयोजनार्थ लाभार्थियों एवं उपभोक्ताओं को राशन के गेहूँ लेने के लिए राशनकार्ड एवं आधारकार्ड डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ में लाना अनिवार्य होगा। वितरण के दौरान राशन डीलर कोविड उचित व्यवहार एवं एसओपी की पालना सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!