नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
बाड़मेर, 30 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शुक्रवार 31 दिसम्बर को बाड़मेर आएंगे। अपनी चार दिवसीय जिले की यात्रा के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शुक्रवार 31 दिसम्बर को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे 31 दिसम्बर एवं एक जनवरी को गुडामालानी विधानसभा का दौरा करेंगे एवं विभिन्न समारोहों में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में करेंगे।
ये भी पढ़ें : Barmer : व्यवस्थापक पद के कार्यभार आंवटन में उठी जांच की मांग
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी रविवार 2 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागभरे की बेरी, दोपहर 12 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय बूल, दोपहर 2 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारते की बेरी, सायं 4 बजे एसवीएम इंगलिश मिडियम स्कूल एवं एमआर मेमोरियल कॉलेज धोरीमना का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में करेंगे। चौधरी सोमवार 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय खरड, दोपहर 12 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सीलगण, दोपहर 2 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सनावडा कला एवं सायं 4 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारोड़ी का उद्घाटन करने के बाद सायं 6 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।