सड़क हादसों में पीड़ितों को पन्द्रह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 29 जनवरी। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 16 व्यक्तियों को कुल पन्द्रह लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि रावतसर निवासी स्व. रामाराम पुत्र निम्बाराम जाट, पचपदरा निवासी स्व. पुष्पा देवी पत्नी स्व. भीमसैन खारवाल, कगाऊ निवासी स्व. शंकरलाल पुत्र लूणाराम ढाढी, नई गरल सुजानसिंह निवासी स्व. किरताराम पुत्र पुनमाराम मेघवाल, बांकाणियों का वास मंगने की ढाणी निवासी स्व. नारणाराम पुत्र हरचन्द राम राईका, मुरटाला गाला महाबार पीथल निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत, मौखावा गुडामालानी निवासी स्व. केसाराम पुत्र हरचन्द राम भील, कम्मो का बाडा निवासी स्व. भगाराम पुत्र वलाराम कलबी चौधरी, रातड़ी निवासी स्व. जोगाराम पुत्र कानाराम जाट, राजडाल निवासी स्व. नकताराम पुत्र तगाराम कुम्हार, मेकराना पचपदरा निवासी स्व. लालूराम पुत्र ईशराराम जाट, रूपोणी बांगडवों की ढाणी बायतु चिमनजी निवासी स्व. डाउराम पुत्र पूनाराम जाट, मालदेता गिडा निवासी स्व. स्वरूपाराम पुत्र मूलाराम जाट, धन्ने की ढाणी सिणधरी निवासी स्व. लालाराम पुत्र खुमाराम जाट एवं भालीखली धोरीमना निवासी स्व. जुंजाराम पुत्र धुड़ाराम राव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सईयों को तला आडेल निवासी भगाराम पुत्र आईदानराम जाट के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।-0-

error: Content is protected !!