किसानों को रबी ऋण के लिए चुकाना होगा खरीफ ऋण

जालोर : 5 नवम्बर : डिजिटल डेस्क : जिले के चितलवाना पंचायत समिति की डूंगरी ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े किसानों को खरीफ फसली ऋण चुकाने पर ही रबी सीजन में फसली ऋण दिया जा रहा है। जो किसान ऐसा नहीं कर रहे हैं, उन्हें रबी ऋण नहीं दिया जा रहा है। साथ ही किसानों की साख सीमा के आधार पर फसली ऋण स्वीकृत किया जा रहा है। समिति के व्यवस्थापक लिखमाराम जाखड़ ने बताया कि रबी सीजन में ऋण के लिए 1031 किसानों ने पंजीयन करवाया हैं, फसली ऋण के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों में से 485 किसानों को 1 करोड़ 47 लाख का रबी सीजन में फसली ऋण वितरण किया गया हैं, जिन्होंने खरीफ का ऋण समय पर चुका दिया हैं। ऐसे किसानों को बैंक की ओर से खरीफ की साख सीमा से 5 प्रतिशत बढ़ाकर बायोमीट्रिक सत्यापन करवाकर हाथों हाथ ऋण की राशि दी जा रही है। वहीं, दूठवा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भोमाराम विश्नोई ने बताया कि समिति में ऋण के लिए आवेदन करने वाले 932 किसानों में से 472 किसानों को 1 करोड़ 48 लाख का रबी सीजन में फसली ऋण वितरण के बाद अन्य किसानों को समयावधि पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा हैं ।

error: Content is protected !!