सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

शाखा परिसर में व्यवस्थापक रामदास वैष्णव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जालोर I डिजिटल डेस्क । 31 जनवरी I केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा धुम्बड़िया में जैसावास जीएसएस के व्यवस्थापक रामदास वैष्णव के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता की सराहना की। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सुन्देशा, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक डायाराम देवासी ने उन्हें माला व साफा पहनाकर ससम्मान देने के बाद कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक डायाराम देवासी ने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी पैक्स कर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए। इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलेगी।

कार्यक्रम में बागोड़ा व्यवस्थापक रमेश कुमार, चैनपुरा व्यवस्थापक वेणीदान चारण, रंगाला व्यवस्थापक भुराराम चौधरी, मोरसीम व्यवस्थापक हेमन्त शर्मा व बैंक और पैक्स स्टाफ आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!