सार
Alwar : राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर के प्रदेश महामंत्री एवं अलवर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सैदावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अलवर एवं बैंक प्रशासक को लम्बित मांगों के निस्तारण के लिए दिया ज्ञापन

विस्तार
अलवर । 22 मई | डिजिटल डेस्क | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आज पैक्स के समस्त दैनिक कार्यो का बहिष्कार कर दिया गया हैं, यह कार्य बहिष्कार जिला कलेक्टर अलवर एवं बैंक प्रशासक सीसीबी अलवर को राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) यूनिट अलवर के द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात किया गया हैं ।
वही पूर्व में प्रबंध निदेशक सीसीबी अलवर को लंबित मांगों के संबंध में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद ग्राम सेवा सहकारी समितियों से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने का हवाला देते हुए ज्ञापन में बताया गया कि हिस्सा राशि सीधे बैंक द्वारा काटी जाकर बैंक के पास ही रख दी जाती हैं और ग्राम सेवा सहकारी समितियों को हिस्सा राशि का कोई जवाब नहीं दिया जाता हैं, जबकि 6 प्रतिशत ऋण अनुपात में हिस्सा राशि रखने का राज्य सरकार स्तर से स्पष्ट आदेश होने के बावजूद बैंक द्वारा 10 से 12 प्रतिशत राशि ली जा रही हैं और वर्ष 2020 के बाद से समितियों को किसी प्रकार की हिस्सा राशि नहीं लौटाई गई हैं, जिसका समायोजन करवाने की मांग उठाई गई हैं ।
साथ ही समितियों पर लगाए गए 10 से 15 लाख रुपए के एरियर ब्याज को रिवर्स करने, अल्पकालीन फसली ऋण की राशि 10 प्रतिशत बढ़ाने एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि अग्रिम रुप से देने तथा जयपुर सीसीबी की तर्ज पर अलग से BGL खाता खोलने के अलावा सहकारी समिति व्यवस्थापकों को व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने के लिए Cash Credit limit (CCL) बनाने की मांग उठाई हैं ।