प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 30 सितम्बर तक केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता समाप्त की जा सकती है

Demo Photo

जालोर 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 30 सितम्बर तक ई-केवाईसी नही कराने वाले किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की पात्रता योजना से सरकार द्वारा समाप्त की जा सकती है।
पीएम किसान के जिला नोडल अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ जालोर के सुनील वीरभान ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में  केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2022 में ई-केवाईसी की पात्रता अनिवार्य रूप से लागू की गई थी। जालोर व साचौर जिले में अभी तक 32379 किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करवाई गई हैंं, जिसकी सूचियाँ जिले के सभी ई-मित्रों व तहसीलों को भेजी जा चुकी है। 
उन्होंने बताया कि किसान नजदीकी ईमित्र/सीएससी सेंटर पर ई-केवाईसी अंगूठे के निशान से ई-केवाईसी करवा सकता है तथा जिन किसानों के अंगूठे के निशानी में समस्या आ रही है वे अपने चेहरे के माध्यम से अपने मोबाइल पर PM Kisan Mobile App डाउनलोड करके ई-केवाईसी कर सकते है। इस संबंध में किसान ईमित्र/सीएससी सेटर व पटवार/तहसील व जिला कार्यालय पर सम्पर्क करें।
उन्होंने बताया की ई-केवाईसी से वंचित रहे किसानों की पात्रता भी समाप्त की जा सकती है। इसलिए 30 सितम्बर 2030 से पूर्व वंचित किसान ई-केवाईसी करवाएं तथा जिन किसानों का आधार बैंक से डीबीटी लिंक नही हैं, वे बैंक के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवाकर डीबीटी लिंक करवा सकते हैं।
error: Content is protected !!