जालोर 15 जुलाई। जालोर जिले के प्रभारी कृषि जल उपयोग प्रकोष्ठ जयपुर के संयुक्त निदेशक ईश्वरलाल यादव ने गुरूवार को बैठक कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा सायला तहसील क्षेत्र का भ्रमण कर कृषि कार्यों का अवलोकन किया। बैठक में जिला प्रभारी संयुक्त निदेशक ईश्वरलाल यादव ने जालोर जिले में आदान व्यवस्था यथा-खाद बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता एवं गुणवत्ता रखने तथा विभिन्न प्रदर्शनों एवं मिनीकिट योजनाओं में आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए समय पर वितरण करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक मे कृषि विस्तार खण्ड जालोर के संयुक्त निदेशक वालाराम सोलंकी, सहायक निदेशक फूलाराम व भीनमाल के सहायक निदेशक कैलाशचन्द मेघवंशी उपस्थित रहे। बैठक के उपरान्त संयुक्त निदेशक यादव ने टीम के साथ सायला तहसील क्षेत्र का भ्रमण किया।उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ ओटवाला के कृषक याकूब खान के खेत पर फार्म पौण्ड, वर्मी कम्पोस्ट व नींबू के बगीचे, सायला में बलवन्त सिंह के खेत पर जल हौज, सोलर प्लांट, खजूर, अनार व बैर के बगीचे, बावतरा में डायालाल पुरोहित के खेत पर जैविक खाद स्लरी, वर्मी वाश, नीम-धतूरा-आम का अर्क, जैविक अनार बगीचे तथा बावतरा में ही स्थित किनवा प्रसंस्करण प्लांट का अवलोकन किया साथ ही छोगाराम पुरोहित के खेत पर अनार व अंजीर के बगीचे का अवलोकन भी किया। जिला प्रभारी यादव ने टीम के साथ बावतरा में ऑर्गेनिक इंडिया प्राईवेट लि. के प्लांट का अवलोकन कर चिकोरी, कालमेघ, शंखपुष्पी, किनवा आदि प्रस्संकरण के बारे में जानकारी ली तथा मंगलाराम पुरोहित के खेत पर सेहजन, मुलेठी, शंखपुष्पी तथा जैविक खेती में उपयोग में काम आ रहे पंच गव्य, जीवामृत आदि का अवलोकन किया। गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सायला में सहायक निदेशक फूलाराम ने धनलक्ष्मी खाद बीज भंडार सायला से बीज एवं खाद के नमूने लिए।संयुक्त निदेशक यादव ने जिले में नवाचारी कृषकों द्वारा किए जा रहे कृषि के कार्यो की सराहना करते हुए क्षेत्रीय अधिकारियो को सुझाव दिया कि नवाचारी कृषकों का समूह बनाकर उनके द्वारा किए जा रहे उत्पाद को बिक्री के लिए समन्वय स्थापित कर उचित प्लेटफार्म पर विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कृषकों को उचित मूल्य मिल सकें। भ्रमण के दौरान कृषि विस्तार जालोर खण्ड के संयुक्त निदेशक वी.आर. सोलंकी, उप निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह, आत्मा के उप निदेशक जी.एल. कुमावत, सहायक निदेशक फूलाराम, सायला के सहायक कृषि अधिकारी कैलाशचन्द जाखड, जीवाणा के सहायक कृषि अधिकारी अर्जुनसिंह, सायला के कृषि पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद यादव व वरिष्ठ सहायक राजकुमार साथ रहे।