जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया

विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश- जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। जैसिंधर स्टेशन में 31 मार्च तक आवासीय विद्यालय का कार्य पुर्ण करने के निर्देश।

बाड़मेर, 19 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गडरारोड में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जैसिंधर स्टेशन में प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गडरारोड उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय तथा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी सुनील पंवार से विभागीय कार्यों एवं विकास अधिकारी विक्रम सिंह से गडरारोड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों तथा ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाए। मीणा ने आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने गडरारोड पंचायत समिति सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने जैसिंधर स्टेशन में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर मीणा ने विकास अधिकारी विक्रम सिंह को निर्माणाधीन छात्र -छात्रा आवासीय विद्यालय को 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!