जालोर 29 अप्रेल। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी निर्देशों का उल्लंघन न करने की अपील की है। जिला कलक्टर ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जिलेवासी कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर रखें, बिना जरूरत घर से न निकले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, मास्क पहने एवं अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूर करवाये। कलक्टर वृष्णि ने जिलेवासियों से आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ कोरोना महामारी से इस वैश्विक लड़ाई में योगदान की अपील की है साथ ही उन्होंने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को अधिक सावधानी बरतने की बात कही है।