जालोर 29 नवम्बर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति सियाणा में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों, मिनी बैंक तथा सियाणा समिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने समूहों द्वारा निर्मित सामेला के बेडे़, तौरण, ईडाणी, मॉस्क एवं अन्य उत्पादित सामग्री का अवलोकन कर समूहों के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए समूहों को अन्य उच्च स्तरीय सामग्री, ब्यूटी पार्लर एवं अगरबत्ती उद्योग लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों को शून्य प्रतिशत के.सी.सी. ऋण का वितरण भी किया।
सीसीबी के प्रबंध निदेशक ने जिला कलेक्टर को बताया कि सियाणा मिनी सहकारी बैंक में कुल 25 करोड़ की एफडीआर है। साथ ही सियाणा समिति में वर्तमान में लघु, मध्यम एवं दीर्घ साइज के कुल 500 लॉकर्स उपलब्ध है। सियाणा समिति में कुल 2270 सदस्य है। सियाणा समिति द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कुल 2.50 करोड़ रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया। सियाणा समिति से कुल 105 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए है जिसमें से 35 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण किया जा चुका है। सियाणा समिति में ग्रेडिंग एवं सोर्टिंग प्लान्ट हेतु नाबार्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई हैं साथ ही नाबार्ड द्वारा सियाणा समिति हेतु रूरल मार्ट मोबाईल वैन की स्वीकृति भी प्रदान की गई है
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती हेमन्त कंवर, हरिसिंह सोलंकी, सहा. व्यवस्थपक, सहा. व्यवस्थपक प्रकाषसिंह, नरपत सिंह एवं सलाहकार प्रागाराम, शांतिलाल भट्ट, पदमाराम, गंगाराम, महेन्द्रसिंह चौहान एवं हकाराम भाटी उपस्थित थे।