
जालोर । डिजिटल डेस्क I 11 जनवरी I बैंक वेतन समझौतों में विकलांग कर्मचारी को राज्य सरकार नियमानुसार भत्ता देने का प्रावधानों के बावजुद केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर में कार्यरत सहायक कर्मचारी लेहरी राम को इसका लाभ नहीं मिला सका है। कई बार भत्ता दिलाए जाने की मांग कि, फिर भी लाभ से वंचित रखा जा रहा है। सीसीबी सहायक कर्मचारी लेहरी राम ने बैंक प्रशासक व जिला कलेक्टर जालोर को पत्र भेजकर विकलांग भत्ता दिलाए जाने की मांग की। भेजे गए पत्र बताया गया हैं कि उनकी नियुक्ति वर्ष 1986 में हुई, और वह सीसीबी में बतौर नियुक्ति सहायक कर्मचारी के पद पर 36 वर्ष से कार्यरत हैं,


