प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता के लिए फसल बीमा पाठशाला आयोजित

  • राजस्थान राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 से लागू की गई है। फसल बीमा में जालोर जिला राजस्थान में अग्रणी है।
Crop Insurance School organized for awareness about Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

जालोर 22 दिसम्बर। जालोर जिले में कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जागरूकता अभियान के तहत सामतीपुरा रोड़ पर शनिधाम के समीप बजाज आलयान्ज जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक दिवसीय फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। इस बीमा पाठशाला में जिले के लगभग 500 कृषक महिला एवं पुरूषां ने भाग लिया।
फसल बीमा पाठशाला में  बजाज आलयान्ज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने आगन्तुक कृषकों एवं अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा की तथा विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 से लागू की गई है। फसल बीमा में जालोर जिला राजस्थान में अग्रणी है। वर्ष 2016 से अब तक लगभग 21 लाख कृषकों के खाते में 1622 करोड़ का बीमा क्लेम बीमा कंपनियों द्वारा भुगतान किया गया है। इसके लिए कृषकों द्वारा लगभग 200 करोड़ का बीमा प्रीमियम का भुगतान किया गया। उन्होंने उपस्थित कृषकों को बीमा पॉलिसी करवाने की विधि, कृषकों के द्वारा की जा रही त्रुटियों पर चर्चा की।
उन्होंने कृषकों से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा कृषकों के हितार्थं बीज, उर्वरक, कीटनाशी रसायन, कृषि यंत्र, खेत तलाई, सिंचाई पाईप लाईन, तारबंदी आदि योजनाओं पर कृषकों को लाभान्वित करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, व्यवसाय एवं निर्यात नीति 2019 के तहत राज्य सरकार कृषकों को प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए 1 करोड़ तक का अनुदान दे रही है साथ ही ऋण राशि की ब्याज दर पर राज्य सरकार द्वारा 5 प्रतिशत एवं केन्द्र सरकार द्वारा 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
बीमा पाठशाला में कृषकों को स्वयं सहायता समूह एवं फार्मर प्रोड्यूजर कंपनी का गठन कर संगठित होकर सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का सुझाव दिया गया।
एसबीआई लीड बैंक मैनेजर तेज जलोथरिया ने कृषकों को ऋण सुविधा लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  आत्मा के उप परियोजना निदेशक जितेन्द्र सिंह शेखावत ने आत्मा योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
पाठशाला के दौरान े प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित कृषकों से फसल बीमा एवं कृषि विभाग की योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले कृषकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह ने कृषकों एवं उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
 इस अवसर पर जालोर के कृषि अधिकारी रमेश बाना तथा बजाज आलयांज कंपनी जयपुर के प्रतिनिधि ओमप्रकाश व प्रिन्स सिंह सहित 500 के लगभग महिला व पुरूष कृषक उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!