कलक्टर ने जसवंतपुरा में किया कार्यालयों का निरीक्षण

जालोर 30 जुलाई। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को जसवंतपुरा उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय व पुलिस थाना का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय जसवंतपुरा में विभिन्न अनुभागों में संपादित होने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया।
कलक्टर वृष्णि ने तहसील कार्यालय व उपकोष कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संपादित होने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना जसवंतपुरा का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश,तहसीलदार हीराराम कुलदीप सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!