वीसी में कलक्टर ने कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

जालोर 22 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वीसी में जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए जमीनी स्तर पर किये गये प्रबंधन से वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग में वृद्धि कर सकते है। उन्होंने जिले में कोरोना की सैंपलिंग तथा कोरोना वैक्सीनेशन की दर बढाने की बात कही। उन्होंने  ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों के सैंपलिंग करने के साथ अगले 10-15 दिवसों में टीकाकरण की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं बीसीएमओ से सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के साथ ही मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने, जिले की सीमाओं पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच करने, क्वारंटाइन सेन्टर बनाने, समय-समय पर मास्क वितरण करने एवं नो मास्क-नो एंट्री की पालना व्यापारियों व आमजन से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, आई.ए.एस. प्रशिक्षु गिरधर, सीएमएचओ डॉ.गजेन्द्रसिंह देवल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!