जालोर 24 मार्च। जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. जालोर की सदस्य सभी ग्राम सहकारी समितियों के अल्पकालीन फसली ऋणी सदस्य खरीफ सीजन 2020 में लिये गये फसल ऋण की अंतिम देय तिथि 31 मार्च, 2021 से पूर्व अपना बकाया अल्पकालीन ऋण जमा करवाकर ब्याज अनुदान का लाभ उठा सकेंगे। केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. जालोर के प्रबन्ध निदेशक के.के.मीणा ने ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऋण चुकाने की निर्धारित समयावधि 31 मार्च, 2021 तक अथवा इससे पूर्व बकाया ऋणों का चुकारा करने पर वे कृषक अवधिपार (डिफॉल्टर) होने से बच जायेंगे एवं आगामी खरीफ 2021 में पुनः ऋण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने फसली ऋण के सभी कृषक सदस्यों को सूचित किया है कि यदि ऋणी कृषक सदस्य द्वारा निर्धारित देय तिथि तक ऋण नहीं चुकाने से ऋण अवधिपार होने की स्थिति में वे कृषक पुनः ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता नहीं रखेंगे। उन्होंने सभी ऋणी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे बकाया अल्पकालीन फसली ऋण का देय निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 तक का इंतजार न करते हुए 25 मार्च, 2021 तक करवाये जिससे अंतिम दिनों में होने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या अन्य परेशानी से बचा जा सकें।